आज रात के वीकेंड का वॉर एपिसोड के दौरान सलमान खान घर वालों को एक टास्क देंगे जहां हर किसी को एक कंटेस्टेंट चुनना होगा और उनके साथ नेगेटिव 'शुभ आरंभ' करना होगा. इसके दौरान उन्हें एक नारियल फोड़ना होगा. इसके लिए सिद्धार्थ शेफाली को चुनते हैं वहीं विशाल सिद्धार्थ चुनते हैं.